भारत के प्रमुख शोध-संस्थानों के नाम और उनके स्थानों की सूची :–

◆ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
◆ केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – कोयंबटूर
◆ केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान – राजमुंदरी
◆ भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान – कानपुर
◆ राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान – करनाल
◆ केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान – चेन्नई
◆ केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
◆ भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान – नई दिल्ली
◆ रमण अनुसंधान संस्थान – बंगलुरु
◆ राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला – जमशेदपुर

◆ कपड़ा उद्योग अनुसंधान संस्थान – अहमदाबाद
◆ राष्ट्रीय प्रतिरोधक विज्ञान संस्थान – नई दिल्ली
◆ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र – ट्रांबे
◆ भारतीय पेट्रोलियम संस्थान – देहरादून
◆ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – नई दिल्ली
◆ टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च – मुंबई
◆ इंडियन सिक्योरिटी प्रेस – नासिक रोड, पुणे
◆ केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान – मैसूर
◆ केंद्रीय भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान – रुड़की
◆ केंद्रीय कांच तथा मृतिका अनुसंधान संस्थान – कोलकाता

◆ केंद्रीय विधुत रासायनिक अनुसंधान संस्थान – कराईकुडी
◆ केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान – दुर्गापुर
◆ केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान – भावनगर
◆ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण – नई दिल्ली
◆ राष्ट्रीय भू भौतिकी अनुसंधान संस्थान – हैदराबाद
◆ केंद्रीय नारियल अनुसंधान संस्थान – कासरगोड
◆ केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान – शिमला
◆ दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान – देहरादून
◆ केंद्रीय वन अनुसंधान संस्थान – देहरादून
◆ भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान – रांची


◆ केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान – जलगोडा
◆ केंद्रीय खनन अनुसंधान केंद्र – धनबाद
◆ भारतीय सर्वेक्षण विभाग – देहरादून
◆ भारतीय मौसम वेधशाला – पुणे
◆ जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान – चंडीगढ़
◆ प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान – गांधीनगर
◆ भारतीय भू-चुंबकीय संस्थान – मुंबई
◆ भारतीय खगोल संस्थान – बंगलुरु
◆ राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान – पणजी
◆ डीजल लोकोमोटिव वर्क्स – वाराणसी
◆ केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली

◆ केंद्रीय ट्रैक्टर संस्थान – नई दिल्ली
◆ केंद्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
◆ भारतीय रासायनिक जैविक संस्थान – कोलकाता
◆ उच्च अक्षांश अनुसंधान प्रयोगशाला – गुलमर्ग
◆ केंद्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान – नागपुर
◆ औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान – लखनऊ
◆ कोशिकीय तथा आणविक जीव विज्ञान केंद्र – हैदराबाद
◆ भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग – कोलकाता
◆ केंद्रीय सूट प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान – कोलकाता

◆ सेंटर फॉर डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स – हैदराबाद
◆ राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र – गुडगांव
◆ भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड – जलाहली
◆ केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान – कटक
◆ भारतीय दलहन शोध संस्थान – कानपुर



प्रश्‍न 21- प्‍याज किसका परिवर्तित रूप है।
-- तने का ।

प्रश्‍न 22- आवृति की इकाई क्‍या है।
-- हर्ट्ज ।

प्रश्‍न 23- साबूदाना किससे प्राप्‍त होता है।
-- साइकस से ।

प्रश्‍न 24- जडें किस भाग से विकसित होती है।
-- मूलांकुर से ।

प्रश्‍न 25- एम्पियर किसका मात्रक है।
-- विद्युत धारा का ।

प्रश्‍न 26- भारतीय वानस्‍पतिक सर्वेक्षण का मुख्‍यालय कहा स्थित है ।
-- कोलकता में ।

प्रश्‍न 27- स्‍तम्‍भ मूल होती है।
-- अपस्‍थानिक जड़ें ।

प्रश्‍न 28- गाजर एक प्रकार से क्‍या है।
-- जड़ ।

प्रश्‍न 29- पराश्रव्‍य तरंगों की आवृति कितनी होती है।
-- 20000 हर्ट्ज से अधिक ।

प्रश्‍न 30- लाइकेन किसके सूचक होते है।
-- वायु प्रदूषण के ।

प्रश्‍न 31- दूरबीन का आविष्‍कार किसने किया ।
-- गैलीलियो ने ।

प्रश्‍न 32- रडार का आविष्‍कार किसने किया ।
-- टेलर व यंग ने ।

प्रश्‍न 33- गैस इंजन की खोज किसने की ।
-- डैमलर ने ।

प्रश्‍न 34- महासागर में डूबी वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
-- सोनार ।

प्रश्‍न 35- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
-- हाइग्रोमीटर से ।

प्रश्‍न 36- रडार का क्‍या उपयोग है।
-- रेडियों तरंगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।

प्रश्‍न 37- साइक्‍लोट्रॉन किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।
-- परमाणु को ।

प्रश्‍न 38- तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई क्‍या है।
-- प्रकाश वर्ष ।
प्रश्‍न 19- साइक्‍लोट्रॉन का क्‍या कार्य है। 
-- आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है। 

प्रश्‍न 40- नैनोमीटर द्वारा क्‍या मापा जाता है। 
-- गैसों का दाब ।
♻♻♻♻♻♻♻♻♻♻

No comments:

Post a Comment

Welcome

Pages